जींद में मारपीट से युवक की माैत, 13 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now
जींद में मारपीट से युवक की माैत, 13 के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज


जींद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। अलेवा खंड के गांव पेगां में एक युवक का अपहरण करके बंधक बनाकर मारपीट से घायल हुए युवक की उपचार की दाैरान माैत हाे गई। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शनिवार काे गांव पेगां निवासी सुदेश ने अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति करतार सिंह की साढ़े तीन माह पहले हृदय गति रूकने से मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपने बच्चों को साथ लेकर रहती थी। छह अक्टूबर रात को उसका बेटा बंटी खाना खाने के बाद बाहर पशुओं के बाड़े में सोने के लिए चला गया। सुबह जब उठ कर वहां पर गई तो उनका मोटरसाइकिल गली में खड़ा हुआ था और उसका बेटा बंटी गायब मिला। बाद में उसके देवर के पास सैलेंद्र की काल आई और उसने बताया कि बंटी के साथ मारपीट की गई और उसे डायल 112 अलेवा सीएचसी में लेकर गई है। वहां से बंटी को जींद के नागरिक अस्पताल में रेफर किया गया। वहां से स्वजन उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुदेश का आरोप है कि उसके बेटे को बुरी तरह से प्रताडि़त किया गयाए उसे यातनाएं दी गई। उसके पूरे शरीर पर निशान हैं। अलेवा थाना पुलिस ने सुदेश की शिकायत पर पेगां निवासी मंजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, संदीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, रणधीर की पत्नी, वजीर, वजीर की पत्नी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story