जींद : जर्मनी भेजने के नाम पर आठ लाख ठगे
जींद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने युवक को जर्मनी भेजने का झांसा दे आठ लाख रुपये ठगने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पानीपत निवासी पवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नरवाना में हैंडलूम की दुकान चलाए हुए है। उसके पास पुराना बाग मोगा निवासी सोमदत्त आता-जाता रहता है। बातों ही बातों में सोमदत्त ने बताया कि वह युवकों को जर्मनी भेजता है। जिसके चलते उसने चार युवकों को जर्मनी भेजने की बात कर ली। इसकी एवज में सोमदत्त ने आठ लाख रुपये भी लिए। जब काफी समय तक सोमदत्त युवकों को जर्मनी भेजने की बात को लेकर टालता रहा तो उसने रुपये वापस मांगे। बाद में सोमदत्त ने राशि लौटाने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना नवाना के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जर्मनी भेजने के नाम पर आठ लाख रुपये ठगने की शिकायत दी थी। जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।