जींद : टेलीग्राम पर टास्क दे ठगे सवा आठ लाख रुपये

जींद : टेलीग्राम पर टास्क दे ठगे सवा आठ लाख रुपये
WhatsApp Channel Join Now
जींद : टेलीग्राम पर टास्क दे ठगे सवा आठ लाख रुपये


जींद, 29 जून (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ टास्क देकर आठ लाख 17 हजार रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शनिवार को पुलिस को दी शिकायत में गांव शाहपुर निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फेसबुक पर ट्रेडिंग एप को देख रहा था। जिस पर घर पर कार्य करने के बारे में कहा गया था। जिसके लिंक के क्लिक करते ही वह व्हाट्सअप पर डायवर्ट हो गया और उसे टेलीग्र्राम का लिंक मिला। जिसमें क्लिक करने के साथ बैंक अकाउंट डिटेल मांगा गया।

जिस पर उसने 1300 रुपये भेज दिए। जिसके बाद उसे टास्क व रिवार्ड का झांसा दिया गया। जिसके साथ उसके वायलेट में प्रोफिट भी दिखाई देने लगा। जिस पर उसने ओर राशि को लगा दिया। जिसके चलते उसने कुल आठ लाख 17 हजार रुपये आरोपितो के खाते में भेज दिए। जिसके बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हो रही है। साइबर थाना पुलिस ने कृष्ण की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story