जींद: तीन युवकों को इटली भेजने का झांसा 12 लाख की करी ठगी

जींद: तीन युवकों को इटली भेजने का झांसा 12 लाख की करी ठगी
WhatsApp Channel Join Now
जींद: तीन युवकों को इटली भेजने का झांसा 12 लाख की करी ठगी


जींद, 31 मई (हि.स.)। गांव कैरखेड़ी के तीन युवकों को इटली भेजने का झांसा देकर 12 लाख रुपये की राशि ठगने पर सदर थाना पुलिस नेएक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है।

वीरवार को जानकारी देते हुए गांव कैरखेड़ी निवासी हरकेश, गोवर्धन, आकाश ने सदर थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि वे पढ़े लिखे बेरोजगार हैं। उन्होंने पीटीई का कोर्स किया हुआ है। जिसके चलते विदेश में जा कर काम करना चाहते थे। जिसके चलते विदेश भेजने का काम करने वाले गांव के ही अमित से उनका संर्पक हुआ। जिसने बताया कि उसकी अंबेसी के अधिकरियों से अच्छी जान व पहचान है। वह उन्हें इटली भेज कर अच्छा पैकेज दिला देगा। 31 मार्च 2023 से आरोपित ने उसने रुपये ऐंठने शुरू किए। कोई न कोई बहाना बना कर उनसे राशि लेता रहा। पांच जुलाई का आरोपित ने हरिकेश से कहा कि उसका काम हो गया।

आकाश पर आपत्ति लगा दी। बाद में हरिकेश तथा गोवर्धन को अंबेसी ले जाया गया और कहा कि उनका काम हो जाएगा। आरोपित उनसे 12 लाख रुपये ऐंठ चुका था। नवंबर 2023 में उन पर भी अंबेसी ने आपत्ति लगा दी। जिस पर उन्होंने अमित से संर्पक साधा तो बताया कोई बात नही ऐसा होता रहता है। वह सब ठीक कर देगा। बावजूद इसके उन्हें विदेश नही भेजा गया। जब वे दिल्ली अंबेसी पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब उन्होंने राशि वापस देने के लिए दबाव डाला तो आरोपित ने राशि देने से मना कर दिया। शुक्रवार को सदर थाना के जांच अधिकारी कुलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों पीडि़तों की शिकायत पर विजय के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार//संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story