जींद: स्कूल स्टाफ से गाली गलौज करने तथा दस्तावेज गायब करने पर छह नामजद

WhatsApp Channel Join Now
जींद: स्कूल स्टाफ से गाली गलौज करने तथा दस्तावेज गायब करने पर छह नामजद


जींद, 19 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने स्कूल स्टाफ के साथ गाली गलौज करने तथा दस्तावेज गायब करने पर स्कूल संचालिका की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अर्बन एस्टेट निवासी सुरेश देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति जगदीश ने साई एजुकेशन सोसायटी खोली थी। जो 2011 से गांव अमरहेड़ी में स्कूल चला रही है। वर्ष 2016 में पति की मौत के बाद जिम्मेवारी उसके कंधों पर आ गई। वह खुद अनपढ़ है जबकि उसकी बेटी डॉक्टर है। वर्ष 2020 में कोविड के कारण स्कूल बंद रहा, जिसके कारण वित्तीय हालात बिगड़ गए और संस्था कर्जे में आ गई। इसके चलते दिल्ली निवासी नेहा ने विश्वास जीतने के लिए कुछ आर्थिक मदद की। फिर षडय़ंत्र के तहत धीरे-धीरे अपने रिश्स्तेदारो को भी सोसायटी में शामिल कर लिया। फिर स्कूल के दस्तावेज कब्जे में ले लिए। फिर फर्जी इकरारनामा भी तैयार कर लिया। जब उसने अपने स्कूल के दस्तावेजों को संभाला तो वे गायब मिले। वर्ष 2023 में आरोपितों ने स्टाफ को बुला कर डाटा अपडेट करने को कहा। कर्मियों ने डाटा से छेड़छाड़ करने से मना किया तो आरोपितों ने उनके साथ गाली गलौज किया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने सुरेश देवी की शिकायत पर नेहा शर्मा, श्याम, भूपेंद्र शर्मा, गोधारा गुजरात निवासी ममता, प्रीति, दिल्ली निवासी विकास के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story