जींद: नेशनल हाइवे 152डी निर्माण कंपनी ने 3.60 करोड हड़पे

जींद: नेशनल हाइवे 152डी निर्माण कंपनी ने 3.60 करोड हड़पे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: नेशनल हाइवे 152डी निर्माण कंपनी ने 3.60 करोड हड़पे


जींद, 11 मई (हि.स.)। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 152डी के निर्माण में प्रयोग मिट्टी की राशि तीन करोड़ 60 लाख रुपये का भुगतान न करने पर मिट्टी ठेकेदारों की शिकायत पर निर्माण कंपनी के एमडी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मोरखी निवासी मैसर्ज शिव, सुनील, संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नेशनल हाइवे 152डी के निर्माण के दौरान निर्माण कंपनी बृज गोपाल कंट्रक्शन के साथ जीरो से 24 किलामीटर तक खतों से मिट्टी उठान का एग्रीमेंट किया थाख् जिसकी तीन करोड़ 60 लाख रुपये की राशि कंपनी की तरफ बकाया है। पिछले छह माह से कंपनी कोई न कोई बहाना बना कर उन्हें टाल रही है। अब वह किसान उन पर राशि के लिए दबाव बनाए हुए हैं, जिनके खेतों से मिट्टी उठाई गई थी, लेकिन कंपनी ने अब राशि देने से मना कर दिया है।

शनिवार को जानकारी देते हुए पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि पुलिस ने सुनील, संजय व अन्य की शिकायत पर बृज गोपाल कंपनी के एमडी विक्रम गोयल, प्रोजेक्ट मैनेजर नरेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story