जींद: सीटी स्कैनर मशीन देने का झांसा दे चिकित्सक से 11 लाख ठगे
जींद, 14 मार्च (हि.स.)। शहर थाना नरवाना पुलिस ने रेडियोलॉजिस्ट को सीटी स्कैनर मशीन देने का झांसा देकर लगभग 11 लाख रुपये हडपने लिए। गुरुवार को इस मामले में एक फर्म संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
नरवाना निवासी डा. तुषार सिंगला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नरवाना में अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन सेंटर चलाता है। उसे सिटी स्कैनर की जरूरत थी। जिसके चलते उसने गणेश विहार रूड़की उत्तराखंड निवासी अमित त्यागी से संर्पक किया। जिसने मशीन 53 लाख में देने का आश्वासन दिया। जिसकी कुटेशन उसने जारी भी कर दी। आरोपित ने उसे बातों में उलझा कर एक तिहाई कीमत एडवांस देने के लिए कहा। जिस पर उसने मार्च 2023 से 17 सितंबर 2023 तक आरोपित के खाते मे 17 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।
बावजूद इसके उसे मशीन नही दी। जब उसने दबाव बढाया तो आरोपित ने लगभग सात लाख रुपये की राशि को वापस कर दिया लेकिन बकाया राशि का वापस भुगतान नही किया। जिसके बाद आरोपित ने उसके साथ बात करना बंद कर दिया। आरोपित ने राशि मांगने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। शहर थाना नरवाना पुलिस ने डा. तुषार की शिकायत पर आरोपित अमित त्यागी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।