जींद: कंपनी में निवेश का झांसा दे ठगे 22.87 लाख
जींद, 6 सितंबर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने कंपनी में निवेश करने पर अच्छा मुनाफे का झांसा दे 22 लाख 87 रुपये हडपने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के मामला दर्ज किया है।
गांव जुलानी निवासी सज्जन ने शुक्रवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जमा पंूजी निवेश का इच्छुक था। जब उसने सर्च किया तो सेमीफस मैक्स मोबाइल एप को डाउनलोड किया। एप खोलने के साथ आइशा पटेल की महिला खुद का एजेंट बता रही थी। जिससे चैट के माध्यम से बातचीत हुई। जिसने बताया कि उनकी कंपनी का आईपीओ खरीदने पर अच्छा मुनाफा मिलेगा। जिस पर उसने पत्नी के नाम पर 22 लाख 40 हजार रुपये के नाम पर 27800 आईपीओ खरीद लिए। राशि को अलग-अलग दिनों में आरजीटीएस के माध्यम ने कंपनी के खातों ट्रांसफर किए गए। गत 27 अगस्त को उसके चचेरे भाई के खाते पांच लाख रुपये आरजीटीएस के माध्यम से कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए थे। जो कंपनी के खाते में नही पहुंचे। जिसके बारे में कंपनी ने उसे अवगत करवाया था। जिस पर उसी दिन रिश्तेदारों के खातों से कंपनी में फिर से राशि ट्रांसफर की गई। जब उसने मुनाफे के बारे में पूछा तो उसे तीस प्रतिशत बताया गया। जो आठ लाख रुपये बनता है। जब उसने मुनाफा डालने के लिए बोला तो उसे और राशि डालने के लिए कहा गया। तब उसे कंपनी पर संदेह हुआ। जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। जिसकी शिकायत उसने एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज करवाई। शुक्रवार को जानकारी देते हुए साइबर थाना के जांच अधिकारी प्रवीन ने बताया कि पुलिस ने सज्जन की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।