जींद: उत्तर प्रदेश में बीडीपीओ लगवाने के नाम पर 21 लाख ठगे
जींद, 18 नवंबर (हि.स.)। जुलाना के निकट स्थित बीएड कॉलेज में पढ़ाने वाले एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश में बीडीओ के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे 20 लाख 99 हजार रुपये ठग लिए गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत शनिवार को मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उत्तर प्रदेश के बावनपुर जिला निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से जुलाना के पास ब्राह्मणवास वरदे देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नौकरी कर रहा है। शुरू से ही वह ब्राह्मणवास गांव में ही रह रहा है और यही उसका स्थायी पता है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का सुनील गुप्ता और एक अखिलेश गुप्ता उनके कॉलेज में विद्यार्थियों के दाखिले को लेकर आते रहते हैंए इस कारण उसकी उन दोनों से अच्छी जान.पहचान हो गई थी। साल 2019 में सुनील गुप्ता ने उसे उत्तर प्रदेश में बीडीओ की पोस्ट पर नौकरी लगवाने की बात कही और बताया कि उसके उच्चाधिकारियों और नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।
आरोपी सुनील ने 16 लाख रुपए नौकरी लगवाने की एवज में मांगे। शिकायतकर्ता सुनील ने अपने दोस्त सुभाष चंद्र यावद से बात की और दोनों की नौकरी के लिए सुनील गुप्ता से मुलाकात की और पैसों लेकर बात की। इसके बाद उन्होंने जुलाना के बैंक में 10 लाख रुपए और एक दूसरे बैंक खाते में 2 लाख 65 हजार रूपएए एक अन्य बैंक खाते से 15 हजार रुपए सुनील गुप्ता के खाते में जमा करवाए। उन्होंने एक लाख रुपए अखिलेश गुपता के खाते में जमा करवाए। कुल मिलाकर उसने 20 लाख 99 हजार 503 रुपए आरोपियों के पास जमा करवाए। शुरू में सुनील गुप्ता और अखिलेश उन्हें नौकरी का आश्वासन देते रहे, इसके बाद कोरोना संक्रमण फैल गया थाए इसलिए आरोपियों ने कोरोना का बहाना बना दिया।
कोरोना काल के बाद फिर से उन्होंने नौकरी की बात की तो आरोपियों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस पर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने आरोपियों पर दबाव बनाया तो कुछ समय में पैसे लौटाने बात कही लेकिन तारीख पर तारीख देकर भी उनके पैसे नहीं लौटाए। जुलाना थाना पुलिस ने सुनील गुप्ता और अखिलेश गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।