जींद: प्लाट के नाम पर ठगे साढ़े 27 लाख

WhatsApp Channel Join Now
जींद: प्लाट के नाम पर ठगे साढ़े 27 लाख


जींद, 6 अगस्त (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने प्लाट में हिस्सेदार बना कर 27 लाख 64 हजार रुपये को हडपने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

अर्बन एस्टेट निवासी जगमाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव अहिरका में 1400 गज प्लाट खरीदा था। जिसमें से 1332 वर्ग गज जगह आपसी सहमति से गांव तारखां निवासी संतोष के नाम रजिस्ट्री 2018 में करवा दी थी। जिसके बाद उसने नवंबर 2018 में संतोष ने 807 वर्ग गज का हिस्सेदार बनने का इकरार किया था। जनवरी 2023 में संतोष ने प्लाट को अपने बेटे कपिल के नाम ट्रांसफर कर दिया। जनवरी 2024 में कपिल ने अलेवा निवासी सोनू को बेच दिया। उसने 17 लाख 64 हजार रुपये इकरारनामे के दौरान अहिरका वाले प्लाट मालिक की दिए थे। संतोष ने उससे 807 गज जमीन की हिस्सेदारी के दौरान दस लाख नगद लिए थे। जिसके चलते उसकी 27 लाख 64 हजार रुपये बनती है। जो आरोपितों ने षडय़ंत्र के तहत हडप लिए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जगमाल की शिकायत पर संतोष, कपिल तथा सोनू के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story