जींद: प्लाट की सौदेबाजी कर एक करोड़ 23 लाख रुपये ठगे

जींद: प्लाट की सौदेबाजी कर एक करोड़ 23 लाख रुपये ठगे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: प्लाट की सौदेबाजी कर एक करोड़ 23 लाख रुपये ठगे


जींद, 9 मई (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों पर जमीन की सौदेबाजी कर एक करोड़ 23 लाख रुपये ठगने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एकता नगर निवासी सतीश तथा गांव लुदाना निवासी रोहताश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने सात दिसंबर 2022 को मनीमाजरा निवासी जीवनप्रीत से माल रोड करनाल में 12 करोड़ रुपये में प्लाट खरीदा था। एक करोड़ 20 लाख राशि का भुगतान दो चैकों से किया गया था। प्लाट के कुछ हिस्से की रजिस्टरी के लिए 30 जनवरी 2023 को जबकि दूसरे हिस्से की रजिस्टरी 30 नवंबर 2023 को निर्धारित की गई थी। जिसको लेकर जीवनप्रीत से संर्पक किया गया तो वह रजिस्टरी के लिए समय देता रहा। ब्याने के दौरान खानपुर युमनानगर निवासी सुभाष गवाह बना। उसको भी रजिस्टरी के लिए बोला। उसने सौदा हुई जमीन को छोड़ जगाधरी में उसकी जमीन का सौदा करने की बात कही।

आरोपित ने जगाधरी में जमीन दिखा खुद का मालिक बताया। जिस पर सुभाष ने एक करोड़ 30 लाख रुपये ब्याना देकर जमीन का सौदा कर लिया। बाद में पता चला की सुभाष के नाम कोई जमीन नही है। फर्जी जमीन दिखाकर, राशि को हडपा गया। शुरू में आरोपित राशि लौटाने की बात कहता रहा। बाद में आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया। वीरवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांव खानपुर युमनानगर निवासी सुभाष, अंबाला निवासी संदीप जैन, मनीमाजरा निवासी जीवनप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story