जींद के युवक काे सिंगापुर में कार्य दिलाने का झांसा देकर हडपे साढ़े चार लाख
जींद, 20 सितंबर (हि.स.)। सिंगापुर भेज कार्य दिलाने का झांसा देकर साढ़े चार लाख रुपये हडपने पर अलेवा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बिघाना निवासी रिंकी ने शुक्रवार काे पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसकी गांव पोपडा निवासी सुमित तथा उसके परिजनों से वर्ष 2023 में जान-पहचान हुई थी। आरोपितों ने उसके बेटे वीरेन को सिंगापुर भेज कर काम दिलाने की बात कही। जिसकी एवज में आरोपितों ने साढ़े चार लाख रुपये की डिमांड की। आरोपितो ने उसके बेटे के दस्तावेज ले लिए। गत एक जनवरी को आरोपित सुमित को एक लाख, 27 हजार रुपये नगद दिए गए। लगभग दो लाख रुपये कांता तथा एक लाख 26 हजार रुपये गौरव के खाते में डाले गए। बावजूद इसके उसके बेटे को सिंगापुर नही भेजा गया। जब उसने रुपये वापस देने के लिए दबाव डाला तो आरोपितों ने रुपये देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। अलेवा थाना पुलिस ने रिंकी देवी की शिकायत पर गांव पोपडा निवासी सुमित, कांता देवी तथा गौरव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।