जींद: आस्ट्रेलिया भेजने की बात कह 17 लाख ठगे

WhatsApp Channel Join Now
जींद: आस्ट्रेलिया भेजने की बात कह 17 लाख ठगे


जीद, 14 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना नरवाना पुलिस ने अस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 17 लाख रुपये हडपने पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव दनौदा कलां निवासी अमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अक्टूबर 2022 में स्टडी वीजा पर सिंगापुर गया हुआ था। वहां पर उसकी मुलाकात दरियापुर अहमदाबाद निवासी जीगर काडिया, अहमदाबाद निवासी कार्तिक, गांधी नगर निवासी हंसराज से हुई। तीनों ने बताया कि वे विदेश भेजने का कार्य करते हंै। आपस में दोस्ती होने के चलते उसे विश्वास में ले लिया। आरोपितों ने अलग समय पर उससे 17 लाख रुपये अस्टेलिया भेजने के नाम पर ले लिए। बावजूद इसके आरोपितों ने उसका अस्टे्रलिया का वीजा नही लगवाया। जब उसने रुपये वापसी के लिए दबाव डाला तो आरोपितों ने राशि देने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने अमित की शिकायत पर जीगर काडिया, कार्तिक तथा हंसराज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story