जींद: युवक को क्रेट गाड़ी बेचने का झांसा दे सवा पांच लाख हडपे

जींद: युवक को क्रेट गाड़ी बेचने का झांसा दे सवा पांच लाख हडपे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: युवक को क्रेट गाड़ी बेचने का झांसा दे सवा पांच लाख हडपे


जींद, 30 नवंबर (हि.स.)। गांव लुदाना के एक युवक के साथ क्रेटा गाड़ी बेचने के नाम पर सवा पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पीडि़त युवक ने मामले की शिकायत पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव लुदाना निवासी रोहताश ने बताया कि उसने पंजाब के संगरूर निवासी जगदीश उसके गांव में आता जाता रहता था और वह गाडिय़ों की खरीद.बेच का काम करता था। उसने फोन पर एक क्रेटा गाड़ी दिखाई, जो उसे पसंद आ गई। 9 लाख रुपए में गाड़ी की कीमत तय कर वह मेवात गए और वहां हामिद और हुसैन के साथ गाड़ी लेने का सौदा किया गया। इसमें उसने चार लाख रुपये का चेक, एक लाख 25 हजार रुपये नगद राशि का भुगतान शुरू में कर दिया और गाड़ी ले ली। बाकी की पेमेंट गाड़ी नाम करवाते समय देनी थी। जगदीश उससे पांच लाख 25 हजार रुपये ले चुका था।

इस गाड़ी को फाइनेंस किया गया था। मार्च 2020 में फाइनेंस कंपनी वाले उसके पास आए और गाड़ी को ले गए। इस पर उसने जगदीश से बात की तो जगदीश ने कहा कि वह गाड़ी को फाइनेंसर से छुड़वा कर उसके नाम ट्रांसफर करवा देगा। दो साल बीतने के बाद भी गुमराह कर के रखा गया और उसे न तो गाड़ी दी और न ही रुपये वापस किए। रोहताश ने आरोप लगाया कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। इसमें पांच लोग शामिल हैं। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने जगदीश, हुसैन, हामिद के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story