जींद : युवती ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर ठगे युवक से पौने दो लाख
जींद, 12 जून (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने युवती द्वारा इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक से पौने दो लाख रुपये ठग लिए गए। धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
गांव हथवाला निवासी नसीब ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने नाम से इंस्टा आईडी बनाई हुई है। जिस पर उसकी तथा उसकी पत्नी की फोटो लगी हुई थी। उसकी आईडी पर जिद्दी जट्टी की आईडी से गांव के मंदिर की फोटो भेजी गई। जिसके साथ ही युवती पूजा ने बातचीत शुरू कर दी। इस दौरान कभी कुछ तो कभी कुछ बहाना लगा कर पूजा ने उससे एक लाख 87,800 रुपये ले लिए। जब वह रुपये वापस मांगने लगा तो उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और इंस्टा आईडी भी बंद कर दी। जब उसने गांव के युवक से पूजा के बारे में पूछा तो उसने किसी भी रिश्तेदारी में पूजा नाम की युवती होने से मना कर दिया। बुधवार को जानकारी देते हुए साइबर थाने के जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने नसीब की शिकायत पर अज्ञात युवती के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।