जींद: हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा दे ठगे सवा दो लाख

जींद: हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा दे ठगे सवा दो लाख
WhatsApp Channel Join Now
जींद: हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा दे ठगे सवा दो लाख


जींद, 16 जून (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा दे सवा लाख हडपने पर एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

रविवार को गांव उचाना कलां निवासी सोमबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव गामडा हिसार निवासी राहुल से वर्ष 2014 से जान पहचान रही है। परिवारिक तौर पर भी एक दूसरे के घर आना जाना रहा है। राहुल ने बताया कि उसकी एचएसएससी में काफी जान पहचान है। वह उसे हरियाणा में सब इंस्पेक्टर की नौकरी लगवा देगा। जिसको लेकर उसने अपने पिता तथा पत्नी से बात करवाई और बताया कि राहुल तथ मास्टर गुरमीत नौकरी लगवाने का काम करते हैं। जिसकी एवज में उन्होंने डेढ लाख रुपये की डिमांड की।

25 सितंबर 2021 को आरोपितों को राशि दे दी गई। बावजूद इसके उसका पेपर क्लीयर नहीं हुआ। जब उसने पूछा तो बताया कि जिसने काम करवाना था वह पकडा गया। फिर आरोपितों ने उसे सिपाही लगवाने की बात कही। जिसके लिए आरोपितों ने उस से 50 हजार रुपये ओर ले लिए। जिसके बाद उस से काम जल्दी होने की बात कह कर 30 हजार रुपये और ले लिए। बावजूद इसके उसका चयन सिपाही के लिए नही हुआ। जब उसने आरोपितों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। उचाना थाना के जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि पुलिस ने सोमबीर की शिकायत पर राहुल, उसका पिता रमेश, उसकी पत्नी किरणदीप, गुरमीत, राहुल के दोस्त बलकार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story