जींद: मृत महिला की जगह दूसरी महिला को खड़ी कर जमीन हडपी

WhatsApp Channel Join Now
जींद: मृत महिला की जगह दूसरी महिला को खड़ी कर जमीन हडपी


जींद, 3 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने फर्जी महिला को खड़ा कर तहसीलदार को गुमराह करते हुए कृषि योग्य जमीन को अपने नाम करवाने पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को गांव कन्हडी निवासी कविता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गाव बामणीवाला में विवाहित है।

गांव दुर्जनपुर निवासी चंद्रपति उसकी सगी नानी थी, जिसकी मौत के बाद उसकी कृषि योग्य जमीन उसकी मां अनिता के नाम आ गई। नवंबर 1997 को उसकी मां की भी मौत हो गई। अब उसके हिस्से की 13 कनाल 1.99 मरले जमीन उसके नाम आ गई। उसके सगा मामा राजेश ने अपने परिजनों तथा नंबरदार के साथ मिल कर षड़यंत्र रच कर सितंबर 2020 को उचाना में उसकी जमीन अपने नाम करवा ली।

राजेश की बहन सुमित्रा ने तहसीलदार के सामने खुद को अनीता के रूप में प्रस्तुत किया, जिसकी शिनाख्त गांव के नंबरदार शमशेर ने की। अब उसे पता चला कि उसकी मां के नाम की जमीन को फर्जी तरीके से राजेश ने अपने नाम करवा लिया है। उचाना थाना पुलिस ने कविता की शिकायत पर राजेश, उसकी पत्नी गुरमीत कौर, गांव नगूरां निवासी सुमित्रा, गांव बामणीवाला निवासी मेवा सिंह, नंबरदार शमशेर के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story