जींद: एमबीबीएस में दाखिला करवाने का झांसा देकर हड़पे साढ़े 19 लाख
जींद , 6 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना सफीदों पुलिस ने एमबीबीएस में दाखिला करवाने का झांसा दे साढ़े 19 लाख रुपये हडपने पर आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव खेड़ाखेमावती निवासी ईश्वर ने शुक्रवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव के एक ही परिवार की प्रो. राजेंद्र रामचंद्र के नाम से फर्म है। जिसमें उनके परिवार के आठ हिस्सेदार थे। लंबे समय से वे अपनी फसल उस फर्म में डालते रहे हैं। आरोपितों ने बीस लाख रुपये फर्म में जमा कराने की बात कही और उसके भतीजे प्रांजुल का सैटिंग कर दाखिला एमबीबीएस में करवाने की बात कही। जिस पर उन्होंने साढे 19 लाख रुपये आरोपितों को दे दिए। बकाया राशि फसल से कटवाने की बात कही लेकिन प्रांजुल का दाखिला नही हुआ। फिर आरोपितों ने उसे नौकरी लगवाने की बता कही। वह भी नही मिली। जब उन्होंने राशि वापस मांगी तो आरोपितों ने उन्हें धमकी दी और राशि देने से मना कर दिया। पंचायत के बाद आरोपितों ने जमीन बेचने तथा राशि उसमे काटने की बात कही। बावजूद इसके आरोपितों ने ना तो राशि वापस लौटाई और ना ही जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम करवाई। जब उन्होंने राशि के लिए दबाव डाला तो आरोपितों ने उन्हें बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शुक्रवार को जानकारी देते हुए सदर थाना सफीदों के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने ईश्वर की शिकायत पर फर्म के हिस्सेदार भरत सिंह, रवि, अंकित, मोहित, राजेंद्र, शमशेर, दिलबाग, चांदराम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।