जींद: प्लाट बेचने का झांसा देकर विधवा महिला से 8.32 लाख रुपये ठगे

जींद: प्लाट बेचने का झांसा देकर विधवा महिला से 8.32 लाख रुपये ठगे
WhatsApp Channel Join Now
जींद: प्लाट बेचने का झांसा देकर विधवा महिला से 8.32 लाख रुपये ठगे


जींद, 2 दिसंबर (हि.स.)। एक विधवा महिला को प्लाट बेचने का झांसा देकर उससे आठ लाख 32 हजार रुपये हड़पने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव मनोहरपुर निवासी संतरा देवी ने बताया किया उसने गांव के ही रोहताश पुत्र नफे सिंह से 30 अप्रैल 2013 को शहर में जवाहर नगर कॉलोनी दीप पैलेस के नजदीक 110 वर्ग गज का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट की खेवट नंबर 194 है। इसका कुल रकबा 220 वर्ग गज था। जिसमें से 110 वर्ग गज गांव की ही सुमन पत्नी नरेश ने 5750 रुपये प्रति गज के हिसाब से खरीदा था। बाकी 110 वर्ग गज उसने खरीदा था। उस दौरान खाली प्लाट पड़ा था और कब्जा नहीं दिलवाया गया था। संतरा देवी ने बताया कि उसने छह लाख 32 हजार 500 रुपये रोहताश को दे दिए थे। इसके बाद रोहताश ने उसके साथ धोखाधड़ी और गुमराह करते हुए उससे रजिस्ट्री करवाने की एवज में दो लाख रुपये और नकद ले लिए। बाद में उन्हें पता चला कि जो जमीन रोहताश ने बेची है, वह उसका असल मालिक ही नहीं है। रोहताश ने झूठा और फर्जी एग्रीमेंट तैयार करवा कर उसके साथ और गांव की ही सुमन के साथ धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत उन्होंने सदर थाना पुलिस को दी लेकिन उस समय रोहताश ने शपथ पत्र देते हुए जल्द ही जमीन की रजिस्ट्री करवाने की बात कही। अब तक रोहताश ने न तो जमीन की रजिस्ट्री करवाई है और न ही उसके पैसे वापस किए हैं। जब भी पैसे वापस मांगते हैं तो उसे उन्हें रोहताश द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने संतरा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story