झज्जर: अधिवक्ता के ई-मेल और गूगल अकाउंट हैक कर मांगी रंगदारी

झज्जर: अधिवक्ता के ई-मेल और गूगल अकाउंट हैक कर मांगी रंगदारी
WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: अधिवक्ता के ई-मेल और गूगल अकाउंट हैक कर मांगी रंगदारी


झज्जर, 22 मार्च (हि.स.)। जिला न्यायलय में कार्यरत एक अधिवक्ता की जीमेल आईडी और गूगल अकाउंट हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने रंगदारी मांग ली। शातिर ठग की चाल में फंस अधिवक्ता के परिजन, क्लाइंट व दोस्त हज़ारों रुपये गंवा बैठे। पुलिस ने शुक्रवार को अधिवक्ता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया हैं।

अधिवक्ता उमेश जून ने शहर थाना झज्जर में शिकायत दी है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 19 और 20 मार्च को उसका जीमेल खाता हैक कर लिया और उसका सारा डाटा चोरी कर लिया। इसके बाद 20 और 21 मार्च को व्हाट्सप पर मैसेज भेजकर पैसे मांगे। जिस नंबर से पैसे मांगे गए, उस पर भी उसकी फोटो लगाई हुई है। आरोपी अब अलग-अलग नम्बर पर रकम ट्रांसफर करने के लिए बोल रहा है। यही नहीं आरोपी ने उसके कुछ क्लाइंट, दोस्तों व रिश्तेदारों से भी पैसे मांगे और धोखे से उन्होंने पैसे डाल दिए। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story