झज्जर: ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: ट्रैक्टर की टक्कर से किसान की मौत


- मुकदमा दर्ज कर, पुलिस जांच में जुटी

झज्जर, 18 मार्च (हि.स.)। जहाजगढ़ मार्ग पर पावर हाऊस के पास सोमवार को एक राहगीर किसान को पीछे से ट्रैक्टर की टक्कर लगी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में किसान को प्राथमिक उपचार के लिए पीजीआई रोहतक लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

गांव जहाजगढ़ निवासी 45 वर्षीय सत्यनारायण रविवार देर शाम अपने खेत से वापिस घर लौट रहा था। जब वह पावर हाऊस के पास पहुंचा तो पीछे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद किसान सड़क पर जा गिरा। उपचार के लिए पीजीआई में लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच अधिकारी रणबीर ने बताया कि जहाजगढ़ मार्ग पर पावर हाऊस के पास ट्रैक्टर चालक ने खेत से लौट से किसान को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। हादसे में किसान की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीजीआई एमएस रोहतक में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story