जींद: एप पर ट्रेडिंग करने के नाम पर चार लाख ठगे
जींद, 17 सितंबर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने ग्रो एप पर ट्रेडिंग करने के नाम पर एक व्यक्ति से चार लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गांव सिंगवाल निवासी हरिकेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अप्रैल माह मेें ग्रो एप पर ट्रेडिंग शुरू की थी। उसके व्हाट्सअप पर उसके पास संदेश आया और गु्रप से जुड़ कर निवेश की बात कही। नैना नाम की लड़की ने उसे जो निवेश की जानकारी दी वह स्टीक निकली। फिर उन्होंने लिंक भेज कर एप डाउनलोड करवाया। जिसके बाद उसने अपने बैंक खाते से राशि का निवेश करना शुरू कर दिया। छह अगस्त तक वह चार लाख एक हजार रुपये निवेश कर चुका था। जब उसने आईपीओ के माध्यम से राशि का निकालने की कोशिश की तो राशि नही निकली। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।