जींद: भाजपा प्रत्याशी समर्थकों की गाड़ी के ग्रामीणों ने मलिकपुर में तोड़े शीशे
जींद, 30 अप्रैल (हि.स.)। सफीदों खंड के गांव मलिकपुर में सोमवार रात को उस समय हडकंप मच गया। जब सोनीपत से भाजपा प्रत्याशी के कार्यक्रम में जा रही गाड़ी के ग्रामीणों ने पथराव कर शीशे तोड़ दिए। गाड़ी चालक की शिकायत पर सदर थाना सफीदों पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज किया है।
गांव बडवासनी (सोनीपत) निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोनीपत लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी का बीती देर शाम गांव मलिकपुर में कार्यक्रम था। अपनी गाड़ी में छह साथियों के साथ गांव मलिकपुर जा रहे थे। जैसे ही वह बस अड्डे के निकट पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाली गलौज करते हुए उनकी गाड़ी का शीशा तथा नंबर प्लेट को तोड़ दिया। ग्रमीणों के विरोध की सूचना भाजपा प्रत्याशी को मिली तो उन्होंने गांव मलिकपुर के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। मंगलवार को सदर थाना सफीदों प्रभारी आत्माराम ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक संदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ तोडफ़ोड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।