जींद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत


जींद : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किसान की मौत


जींद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। खेत में पानी देने जा रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गांव सफाखेड़ी निवासी धर्मवीर ने उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके खेत नेशनल हाईवे पर खरक मोड़ के पास हैं। 16 अक्टूबर को उसका छोटा भाई सत्यवान सुबह के समय खेत में पानी लगाने के लिए आया था। जब उसका भाई खेत के पास खरकभूरा मोड़ के पास पहुंचा तो नरवाना की तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसके भाई को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसका भाई सड़क के पास कच्ची जगह में जा गिरा। आसपास लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। शुक्रवार मामला दर्ज करने के बाद एसआई राजेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story