जींद:वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

जींद:वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद:वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत


जींद, 4 दिसंबर (हि.स.)। कैथल रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

पुलिस ने मृतक महिला के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से गांव कंडेला और हाल आबाद जींद की शीतलपुरी कॉलोनी में रहने वाले मंगतराम ने बताया कि रविवार को उसकी मां पताशो देवी अपने घर के काम से गांव कंडेला में गई हुई थी। शाम को जब उसकी मां पताशो देवी किसी वाहन में बैठकर वापस लौट रही थी तो अमरेहड़ी के पास उतरने के बाद जब वह सड़क को क्रॉस कर रही थी, उसी समय अज्ञात व्हीकल ने उसकी मां को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

राहगीरों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। वह उसे हिसार के निजी अस्पताल में ले गए। वहां उपचार के दौरान देररात उसकी मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मंगतराम की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story