जींद : कार सवारों ने ऑटो सवार महिला के गले से झपटी सोने की चेन
जींद, 6 नवंबर (हि.स.)। कार सवार युवकों ने नई अनाज मंडी के निकट ऑटो सवार महिला के गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। पीडि़त महिला की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज किया है।
टोहाना निवासी रीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी छह महिला रिश्तेदारों के साथ नए बस अड्डे पर आई हुई थी। जिसके बाद सभी ने ऑटो किराये पर और अपने मामा के गांव शामलो कलां के लिए रवाना हो गए। नई अनाज मंडी के निकट चालक ने ऑटो को रोक दिया। उसी दौरान पीछे से आए कार सवार ने अपनी गाड़ी का शीशा उतार झपट्टा मार कर उसके गले से सोने की चैन तोड़ ली। छीना झपटी के दौरान आधी चेन उसके हाथ में रह गई। जबकि आधी चेन तथा लॉकेट कार सवार लेकर फरार हो गए। राहगीरों से सूचना पाकर पुलिस ने गाड़ी का पीछा भी किया लेकिन कार सवारों का कोई सुराग नहीं लगा। शहर थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि पुलिस ने रीना की शिकायत पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ छीना छपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।