जींद : बंदरों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी

WhatsApp Channel Join Now
जींद : बंदरों से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी


जींद , 17 अक्टूबर (हि.स.)। जींद के बीड़ बड़ा वन में नगर परिषद के अधिकारियों ने बुधवार की रात को बंदरों से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। इसमें बंदरों को ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। भिवानी जिले के दो लोग इन बंदरों को बीड़ बड़ा वन में छोडऩे की फिराक में थे। जींद सदर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि जींद शहर में पहले से ही बंदरों का आतंक है और यहां से बंदरों को पकड़कर नगर परिषद द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कलेसर के जंगलों में भेजा जाता है।

पुलिस को दी शिकायत में दनौदा कलां निवासी अनिल नैन ने बताया कि वह नगर परिषद में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत है। बुधवार शाम को उसे सूचना मिली कि जींद शहर में बीड़ के पास एक पिकअप गाड़ी में काफी संख्या में बंदर भरे हुए थे और इन बंदरों को बीड़ में छोडऩे के लिए गाड़ी को खड़ा किया गया था। सूचना मिलने के बाद वह सफाई कर्मियों सुपरवाइजर के साथ मौके पर पहुंचा तो चालक उन्हें देखकर भिवानी रोड की तरफ फरार हो गया। उसका पीछा कर ईक्कस पुल के पास गाड़ी को पकड़ लिया।

चालक से पूछताछ में उसकी पहचान भिवानी जिले के गांव धनाना निवासी राजेश पुत्र वजीर के रूप में हुई। उसके साथ कृष्ण पुत्र होशियार सिंह भी था। उन्होंने गांव रामगढ़ ढाणी के सरपंच अनिल तथा ईक्कस के सरपंच प्रतिनिधि सुलतान को बुलाकर दोनों सरपंचों की मौजूदगी में गाड़ी को चेक किया तो इसमें एक दो बड़े जाल में करीब 50 बंदर ठूंस.ठूंसकर बंद कर रखे थे। राजेश व कृष्ण ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story