जींद: 20.50 लाख रुपये के मोबाइल खरीद कर पेमेंट नहीं की

WhatsApp Channel Join Now
जींद: 20.50 लाख रुपये के मोबाइल खरीद कर पेमेंट नहीं की


जींद, 14 सितंबर (हि.स.)। शहर थाना पुलिस ने 20.50 लाख रुपये के मोबाइल खरीद कर पेमेंट नहीं करने व दबाव बनाने पर आत्महत्या करने की धमकी देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में सफीदों गेट निवासी दीपक सैनी व उसके तीन पार्टनरों ने बताया कि वह मोबाइल सेल प्रचेज का काम करते हैं। उनके पास से अरूण मित्तल भी मोबाइल खरीदता था। जो समय पर रुपये देता था। इसके बाद आरोपी ने दो दिसबंर से पांच दिसबंर 2023 तक आरोपी ने उन तीनों पार्टनरों से 2197000 रुपये के मोबाइल खरीद लिए। इसके बाद उन्होंने रुपयों के लिए आरोपी को कहा तो वह आगे का समय देता रहा लेकिन बाद में उसने एक लाख 47 हजार रुपये दिए और 20 लाख 50 हजार रुपये बकाया रहे। जब उन्होंने आरोपी से रुपये लेने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी ने उनको जान से मारने व खुद आत्महत्या करने की धमकी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें अरूण मित्तल का सहयोग उनके परिजन नरेंद्र मित्तल व कर्ण मित्तल भी कर रहे हैं। शनिवार को शहर थाना पुलिस ने दीपक सैनी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story