जींद : दुकानदार को धमकी देकर मांगी एक करोड़ रुपये की चौथ
जींद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दुकानदार को धमकी देकर एक कारोड़ रुपये की चौथ मांगने पर शहर थाना पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस को दी शिकायत में गांधी नगर निवासी श्याम लाल ने बताया कि उसकी मैन बाजार में दुकान है। उसकी उसके भतीजे नितिन के साथ जायदाद को लेकर विवाद हुआ था। उस दौरान नितिन के साथ समझौता हो गया।
उस दौरान नीतिन के दोस्त प्रदीप, प्रवीण तथा राजेश भी शामिल थे। जिसके बाद आरोपितों ने उससे एक करोड रुपये की चौथ की डिमांड की। गत 15 अक्टूबर को उसके फोन पर प्रवीण की व्हाटसअप पर कॉल आई और उसे धमकी दी गई। 16 अक्टूबर को प्रवीण के साथ बाइक पर नकाबपोश युवक दुकान के बाहर आया। प्रवीण ने इशारा भी किया। उसी रात राजेश के चार फोन आए लेकिन उसने नही उठाया। जिसके बाद आरोपित ने वॉयस रिकोर्ड कर उसे धमकी दी गई। शहर थाना पुलिस ने श्यामलाल की शिकायत पर प्रदीप, प्रवीण तथा राजेश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी नवदीप ने बताया कि तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।