जींद: महिला की ब्लैमेलिंग से तंग व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now
जींद: महिला की ब्लैमेलिंग से तंग व्यक्ति ने फांसी लगा की आत्महत्या


जींद, 9 अगस्त (हि.स.)। गांव अमरहेड़ी में महिला द्वारा ब्लैकमेल कर रुपये मांगे जाने से तंग आकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने महिला, उसके पति तथा बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में अमरेहड़ी निवासी सतीश ने बताया कि उसकी तथा उसके भाई आजाद ने गांव में ही आटा चक्की की दुकान की हुई है। वह दोनों शादीशुदा हैं। आटा चक्की पर उसके भाई आजाद की गांव की ही एक महिला के साथ बोलचाल हो गई। इसके बाद उनकी दोस्ती हो गई। उनके घर तक आजाद का आना-जाना होने लगा। सतीश ने आजाद को बताया कि यह महिला अच्छी नहीं है, इसलिए उससे दूर रहे। तब उसके भाई आजाद ने बताया कि महिला के पास उसके फोटो हैं और वह उसे ब्लैकमेल कर रुपये मांग रही है।

इस मामले में गांव में पंचायत भी की लेकिन वह ब्लैकमेल करने से नहीं हटी। महिला, उसके पति तथा बेटे द्वारा बार-बार ब्लैकमेल करने से तंग आकर उसके भाई ने गुरुवार को मकान में छत पर बने कमरे में चुन्नी के साथ फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। आजाद द्वारा फांसी लगा सुसाइड करने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर क्राइम ऑफ सीन टीम पहुंची और शव को फंदे से उतार कर नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर गांव के ही नरेश, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story