जींद: नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक काबू

जींद: नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक काबू
WhatsApp Channel Join Now
जींद: नशीली प्रतिबंधित गोलियों के साथ मेडिकल स्टोर संचालक काबू


जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। गांव किनाना में मेडिकल स्टोर संचालक को सीआईए स्टाफ ने नशाली प्रतिबंधित दवाओं के साथ काबू किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 360 ग्राम नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। रविवार को आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी रही।

सीआईए स्टाफ को सूचनी मिली थी कि गांव किनाना में मेडिकल स्टोर चलाने वाला गांव अनुपगढ़ निवासी दीपक नशीली दवाइयां बेचने का कारोबार करता है। वह प्रतिबंधित नशीली दवाओं को किसी व्यक्ति को बेचने के लिए दुकान के बाहर खड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दीपक को काबू कर लिया। उसके हाथ में पकड़े पॉलीथिन की तलाशी लेने पर उसमें 30 पत्ते प्रोक्सी ग्लो, ट्रामाडोल के दस पत्ते, एलप्राजोलम के 19 पत्ते, लोरजापाम के 26 पत्ते प्रतिबंधित नशीली गोलियों के बरामद हुए। जिसका वजन 360 ग्राम पाया गया। नशीली गोलियों से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर दीपक उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। सदर थाना के जांच अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने दीपक के खिलाफ नशाीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story