अध्यापक ने विद्यार्थी को पीटा,बेंच पर गिरने से सिर में लगी चोट
-घायल बालक पीजीआई रोहतक रैफर
-पुलिस ने अध्यापक के खिलाफ दर्ज किया केस
झज्जर, 25 अप्रैल (हि.स.)। गांव चिमनी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में अध्यापक ने पांचवीं कक्षा के विद्यार्थी की पिटाई कर दी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है कि अध्यापक ने बच्चे की रीढ़ की हड्डी पर मारा, जिससे बच्चा बैंच पर गिर गया। इससे उसका सिर फट गया और बेहोश हो गया। बच्चे को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबलधन में भर्ती करवाया गया। जहां से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बालक के पिता की शिकायत पर अध्यापक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गांव चिमनी निवासी अमित का बेटा गांव की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कक्षा पांचवीं में पढ़ता है। वह बुधवार को अर्धावकाश में बच्चों के साथ स्कूल परिसर में ही खेल रहा था। परिजनों का कहना है कि इस दौरान अध्यापक तेजपाल आए और बच्चे की कमर पर मुक्के मार दिए, जिससे बच्चा बैंच पर गिर गया। बैंच पर गिरने से बच्चा बेहोश हो गया और उसका सिर फट गया।
परिजनों का आरोप हैं कि सिर फटने और बेहोश होने के बाद भी अध्यापकों ने बच्चे को नहीं संभाला। इस दौरान एक अध्यापक ने तो यहां तक कह डाला कि यह लड़का ड्रामा कर रहा हैं। किसी ने घटना की सूचना पड़ोसियों को दी तो वह स्कूल के अंदर पहुंचे और बालक को उसके घर पहुंचाया। इसकी सूचना पुलिस को गई। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को दुबलधन के राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, लेकिन बच्चे को होश नहीं आया. यहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने बच्चे के पिता कि शिकायत पर अध्यापक तेजपाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने पहले भी कई बार घर में शिकायत की थी कि जो नए टीचर आए हैं, वो बहुत मारते हैं। तब उन्होंने बेटे को कहा था कि तुम पढ़ोगे नहीं तो टीचर मारेंगे ही, लेकिन उन्हे नहीं पता था कि ये अध्यापक उनके बेटे से इतनी नफरत करता है। विद्यार्थी के पिता अमित ने बताया की उनके बेटे को गुरुवार सुबह पीजीआई रोहतक से छुट्टी मिल गई है। लेकिन अब भी वह काफी डरा हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।