जींद: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई से ठगे 19 लाख का चूना
जींद, 13 सितंबर (हि.स.)। सदर थाना पुलिस ने सोसायटी फ्लैट का झांसा देकर रिटार्यड कर्मी से 19 लाख रुपये ठगने पर एक व्यक्ति को नामजद कर फर्म तथा उसमें शामिल लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव गुलकनी निवासी सज्जन सिंह ने शुक्रवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह जनस्वास्थ्य विभाग में अधीक्षक अभियंता के पद से सेवानिवृत है। वह वर्ष 2013 में भिवानी में कार्यकारी अभियंता के पद पर कार्यरत था। उसके पास जानकार रोहतक निवासी ललित सिंगला को बेटा अभिमन्यु उसके पास गांव गुलकनी आया। उसने बताया कि फ्लैट बनाने के निए मां गायत्री इनक्लेव सोयायटी का गठन किया है। जिसके दस्तावेज दिखाते हुए बताया कि सोसायटी में पार्किंग समेत सभी प्रकार की सुविधा होगी। उसने पावर हाउस दिल्ली रोड के निकट जगह ली है। उसकी बातों में आकर उसने दस लाख रुपये सत्यम आर्गनिक फार्मिंग प्राइवेट मॉडल टाउन के खाते में जमा करा दिए।
साइट पर काम न शुरू होने पर उसने फोन कर पूछा तो वह तसल्ली देता रहा। जिसके बाद उसने साढ़े सात लाख रुपये और जमा कर दिए। जिसके बाद उसने डेढ़ लाख रुपये और अभिमन्यु को नगद दिए। बावजूद इसके साइट पर कोई काम नही हुआ। जब उससे पूछा गया तो बताया कि किसानों का आपस में विवाद हो गया है। जिसके चलते सीएलयू लेने में दिक्कत आ रही है। जिसके बाद वह ललित सिंगला से भी मिला लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। आरोपितों ने उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। जब उसने मौके पर जाकर जांच की तो पता चला कि सोसायटी की कोई जमीन यहां पर नही है। सदर थाना पुलिस ने सज्जन सिंह की शिकायत पर आरोपित अभिमन्यू सिंगला, मैसर्ज अभिमन्यू रिसल हाइट प्राईवेट लिमिटिड के निदेशक, सत्यम आर्गेनिक फार्मिंग प्राईवेट लिमिटिड के निदेशक व अन्य सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।