जींद:बुलेरो व ऑटो की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

जींद:बुलेरो व ऑटो की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
जींद:बुलेरो व ऑटो की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर


जींद, 27 नवंबर (हि.स.)। जींद में बुलेरो गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें गांव सिवाह निवासी जसबीर की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक जसबीर गांव खरकरामजी में टेंट की दुकान पर काम करता था। सदर थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात बुलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव खरकरामजी निवासी अमन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने गांव में ही टेंट की दुकान की हुई है। सोमवार को गांव सिंध्वीखेड़ा में नरेश की लड़की की शादी थी, इसमें टेंट का काम उसके पास था। वह गांव के ही रविंद्र, सिवाहा निवासी जसबीर, सूरज के साथ टेंट लगाने के बाद गांव जाने के लिए मकान में साइड में ऑटो खड़ी थी, उसमें जाकर रविंद्र, जसबीर और सूरज बैठ गए। उसी समय जींद की तरफ से आ रही महिला बोलेरो गाड़ी ने लापरवाही से चलाते हुए सीधी ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमें रविंद्र, जसबीर और सूरज तीनों को चोटें आई। किसी तरह उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में लेकर आया गया। जहां से रविंद्र को सिविल अस्पताल जींद में भेज दिया। मैट्रो अस्पताल से जसबीर को हिसार रेफर कर दिया गया। हिसार ले जाते समय रास्ते में जसबीर की मौत हो गई। पुलिस ने नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात बुलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story