जींद जेल से नशीली गोलियां, सर्जिकल ब्लेड बरामद

WhatsApp Channel Join Now
जींद जेल से नशीली गोलियां, सर्जिकल ब्लेड बरामद


जींद, 29 सितंबर (हि.स.)। जिला कारागार में तलाशी के दौरान नशीली गोलियों सहित अन्य सामान बरामद होने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक समेत नौ बंदियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा परिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिला कारागार में पुलिस हाउस कार्पोरेशन द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।

निर्माण सामग्री लाने वाला ट्रैक्टर चालक गांव कापड़ाे निवासी संदीप निर्माण सामग्री के साथ आपत्तिजनक सामान बंदियों के साथ मिलीभगत कर अंदर ला रहा है। जिसे आपत्तिजनक सामान को पैकिंग में बंद कर दीवार के साथ से जेल पार्क मे फैंकते हुए जेल गार्ड ने देखा था। जिसके आधार पर जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाया। ब्लॉक नंबर 12 तथा 13 के पानी निकासी पाइप की तलाशी ली तो उस से पैकिंग बरामद हुई।

जिसमें नशीली गोलियों के दो पत्ते मिले। जिसका वजन आठ ग्राम पाया गया। एक मोबाइल फोन, बैटरी, चार्जर, 15 सर्जिकल ब्लेड, 25 सुुइयां बरामद हुई। छानबीन के दौरान सामने आया कि बंदी मनजीत तथा दिनेश ने पैकिंग को पानी के पाइप में छुपाया था। रविवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना पुलिस के जांच अधिकारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र की शिकायत पर बंदी गांव रामराय निवासी जतिन, सफीदों गेट निवासी अशोक, गांव राजगढ़ निवासी सुरेंद्र, गांव पीपलथा निवासी बंटी, गांव बुडायन निवासी रविंद्र, गांव सुफलपरवा यूपी निवासी मोनू ठाकुर, श्याम नगर निवासी दिनेश, गांव निडानी निवासी मनजीत तथा ट्रैक्टर चालक गांव कापडो निवासी संदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story