जींद जेल से मिले चार मोबाइल व नशीले पदार्थ

जींद जेल से मिले चार मोबाइल व नशीले पदार्थ
WhatsApp Channel Join Now
जींद जेल से मिले चार मोबाइल व नशीले पदार्थ


जींद, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जिला कारागार में चलाए सर्च अभियान में चार मोबाइल सेट, दस सर्जिकल ब्लेड, 45 ग्राम गांजा पत्ती, 45 ग्राम चरस बरामद हुआ है। जेल उपाधीक्षक की शिकायत पर सामान फैंकने वाले युवक समेत पांच बंदियों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा परिजनर एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जेल प्रशासन को सूचना मिली थी कि जेल परिसर की रिहायशी कालोनी की तरफ से जेल में कुछ सामान फैंका गया है। जिसके आधार पर जेल अधिकारियों ने जेल में सर्च अभियान चलाया। जेल कैंटीन दिवार के साथ पैकिंग पड़ी दिखाई दी। जिसको खोल कर देखा गया तो उसमे तीन विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन, एक बैटरी, ईयर फोन लीड, डाटा केबल, 45 ग्राम गांजा पत्ती, 45 ग्राम चरस, पांच सर्जिकल ब्लेड, पांच ब्लेड कटर बरामद हुए। जहां पर बंदी गांव मालवी निवासी रामपाल, गांव ढिगाना निवासी विकास, शिवपुरी कालोनी निवासी प्रदीप, शीतलपुरी कालोनी निवासी विकास घूम रहे थे। जब चारों जेल बंदियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके कहने पर शीतलपुरी कालोनी निवासी मनजीत ने दीवार पार से जेल में सामान को फैंका था।

जब बंदियों को तलाशी ली गई तो रामपाल के पास से सिम तथा विकास के पास से मोबाइल सेट बरामद हुआ। जेल अधिकारियो ने बरामद सामान को कब्जे में ले लिया। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि जेल उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने बंदी रामपाल, विकास, प्रदीप, विकास तथा सामान फैंकने वाले मनजीत के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम तथा परिजनर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story