जींद : फर्जी कागजातों के आधार पर निकलवाए सिम कार्ड का भंडाफोड़

WhatsApp Channel Join Now
जींद : फर्जी कागजातों के आधार पर निकलवाए सिम कार्ड का भंडाफोड़


जींद, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जींद में लगभग एक दर्जन मोबाइल शॉप दुकानदारों ने गलत दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड निकलवा लिए। वोडाफोन, आइडिया कंपनी की वार्षिक ऑडिट में इसका खुलासा होने पर कंपनी ने मामले की शिकायत पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस से की। पुलिस ने आठ दुकानदारों को नामजद कर उनके खिलाफ नकली दस्तावेजों के आधार पर सिम कार्ड लेने, फर्जीवाड़े समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

मोहाली से वोडाफोन-आइडिया के नोडल अधिकारी ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सफीदों रोड पर जामनी में सीएससी सेंटर, ढाठरथ में मोबाइल शॉप एंड करियाणा स्टोर, पिल्लूखेड़ा मंडी में बालाजी करियाणा स्टोर, रिटोली में मोबाइल की दुकान, रिटौली में ही अनिल कम्यूनिकेशन, आयुष कम्यूनिकेशन, ए खरकगागर में धीमान मोबाइल रिपेयरिंग समेत कई अन्य दुकानदारों ने उनकी कंपनी से सिम कार्ड की फ्रेंचायजी या ऑथारिटी ली हुई है। ये दुकानदार कस्टमर की आईडी को उनके पास भेजते हैं, जिसके आधार पर सिम कार्ड मिलता है और एक्टिवेट किया जाता है।

वार्षिक ऑडिट में यह खुलासा हुआ है कि इन दुकानदारों ने गलत दस्तावेज लगाकर सिम कार्ड जारी कर दिए हैं। सेंकड़ों की संख्या में सिम कार्ड जारी हुए हैं। जब कंपनी ने दस्तावेजों के आधार पर चेक किया तो पता चला कि इन दुकानदारों ने ही गलत डाक्यूमेंट लगा कर सिम कार्ड जारी किए हुए हैं। दस्तावेजों वाले असल मालिक को पता ही नहीं कि उनकी आईडी का प्रयोग कर सिम कार्ड निकाले गए हैं। वोडाफोन आइडिया कंपनी के नोडल अधिकारी की शिकायत पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने आठ दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story