जींद : बैंक कर्मी बन उपभोक्ता को लगाया 31 हजार रुपये का चूना
जींद, 2 मार्च (हि.स.)। एसबीआई के एटीएम केबिन में खुद को बैंक कर्मी बता एक व्यक्ति ने उपभोक्ता से एटीएम कार्ड लेकर उसे करीब 31 हजार रुपये से अधिक का का चूना लगा दिया। शनिवार को शहर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव घोघडिया निवासी शमशेर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कैथल रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम केबिन में गया हुआ था। उसी दौरान एक व्यक्ति उसके पास आया। उसने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मी बता एटीएम कार्ड ले लिया और दूसरा कार्ड थमा बैंक के अंदर चला गया। जिस पर उस एटीएम कार्ड ने काम नही किया। कुछ समय के बाद वह घर लौट आया। जिसके बाद उसके फोन पर राशि निकलवाने का संदेश आया। जब उसने अपने खाते को संभाला तो उसके खाते से 31226 रुपये गायब थे। शहर थाना पुलिस ने शमशेर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।