जींद : एचएसईबी की टीम से मारपीट, हवलदार समेत दो घायल

जींद : एचएसईबी की टीम से मारपीट, हवलदार समेत दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
जींद : एचएसईबी की टीम से मारपीट, हवलदार समेत दो घायल


जींद, 15 अप्रैल (हि.स.)। जींद। सदर थाना नरवाना पुलिस ने सोमवार को गांव नेहरा में अवैध माइनिंग की सूचना पर पहुंची हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो की टीम के साथ मारपीट की गई। साथ ही उनके फोन छीन लिए गए। इस मामले में चार लोगों पर नामजद व करीब 10 अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

हरियाणा प्रवर्तन ब्यूरो के हवलदार विजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अवैध माइनिंग की सूचना मिलने पर वह सहयोगी के साथ गांव नेहरा शमशान के पास पहुंचा। खेत में जेसीबी से टै्रक्टर ट्राली में मिट्टी खोद कर भरी जा रही थी। जिसमें उसने जेसीबी तथा टै्क्टर चालक से खनन विभाग का अनुमति पत्र दिखाने को कहा। उन्होंने दस्तावेज न दिखाते हुए बताया कि जेसीबी गांव खरडवाल निवासी निवासा की है और उसके पास फोन कर दिया। कुछ समय के बाद निवासा दर्जनभर लोगों के साथ वहां पर पहुंचा और लाठी व डंडों से उन पर हमला कर दिया। जिसमें दोनों को काफी चोटें आई। चालक ने जेसीबी भी उन पर चढ़ाने की कोशिश की। जिसमें वे बाल-बाल बच गए। आरोपित दोनों कर्मियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। डायल 112 को मौके पर आता देख आरोपित फरार हो गए। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने हवलदार विजय की शिकायत पर गांव खरडवाल निवासी निवासा, सतीश, मोनू, अजय को नामजद आठ-दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story