जींद:युवक का अपहरण कर बंधक बनाया

WhatsApp Channel Join Now
जींद:युवक का अपहरण कर बंधक बनाया


जींद, 10 अक्टूबर (हि.स.)। अलेवा थाना पुलिस ने गांव पेगां में बुधवार रात को प्लाट में सोने गए युवक का पड़ोसियों द्वारा अपहरण कर पिटाई करने के मामले में घायल युवक की मां की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ अपहरण कर बंधक बना मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

गांव पेगां निवासी सुदेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति कर मौत हो चुकी है। उसका बेटा बंटी छह अक्टूबर को रात को खाना खाने के बाद प्लाट में सोने गया था। जहां से पड़ोसी संदीप ने परिजनों के साथ मिल कर उसके बेटे बंटी का अपहरण कर लिया और अपने घर में बंधक बना कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घटना का सुबह पता चलने पर पुलिस उसे गंभीर हालात में नागरिक अस्पताल जींद ले गई। जहां से उसकी गंभीर हालात देख पीजाआई रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए। अलेवा थाना पुलिस ने सुदेश की शिकायत पर मंजीत, जगबीर, गुरमेल, सुमित, विनय, संदीप की पत्नी, महाबीर की पत्नी, दर्शन की पत्नी, गुरमेल की पत्नी, जगबीर की पत्नी, रणधीर की पत्नी, वजीर तथा उसकी पत्नी के खिलाफ अपहरण कर बंधक बना मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story