जींद: उचाना पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई लूटपाट की वारदात
जींद, 29 नवंबर (हि.स.)। उचाना थाना पुलिस ने जमींदारा होटल पर काम करने वाले दीनानाथ के साथ हुई लूटपाट की घटना को 24 घंटे में सुलझाने में सफलता प्राप्त की। दीनानाथ से छीनी बाइक को बरामद करने के साथ-साथ पुलिस ने बाइक छीनने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाइक छीनने वाले दोनों आरोपियों तक पुलिस को पहुंचाने में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज काम आई। पुलिस द्वारा पकड़े गए साहिल उचाना, बोबी बड़ौदा गांव का रहने वाला है।
उचाना चौकी इंचार्ज प्रेम सिंह ने बताया कि उचाना के जमींदारा होटल पर काम करने वाले मध्य प्रदेश के दीनानाथ से साईं मंदिर के पास बाइक छिनने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास जो सीसीटीवी कैमरे लगे है उनकी फुटेज को चैक किया। फुटेज के साथ-साथ जो पुलिस की गश्त थी उनके द्वारा दो युवकों को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों युवकों ने पुलिस थाना के पास होटल के नजदीक बाइक छिन्ने की घटना को वारदात करने की बात कबूली। दोनों युवकों से छिनी गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि उचाना के जमींदारा होटल पर काम करने वाले दीनानाथ ने पुलिस को दी शिकायत मेंं बताया कि 27 नवंबर की देर रात मनीष को उसके घर उचाना कलां में छोड़ कर वापिस होटल पर आ रहा था।साईं मंदिर के पास सामने से दो युवक बाइक के आगे आ गए। मारपीट करके सड़क किनारे गिरा कर बाइक छीनकर फरार हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।