जींद: निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चे बाल-बाल बचे

WhatsApp Channel Join Now
जींद: निजी स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटी, बच्चे बाल-बाल बचे


जींद, 3 अगस्त (हि.स.)। नरवाना क्षेत्र के सुंदरपुरा रोड पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब किड्स मेलोडी प्राइवेट स्कूल की वैन सड़क से अनियंत्रित होकर गड्ढों में पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में मौजूद स्कूली बच्चों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक दो बच्चे को चोट आई है, जबकि अन्य बच्चे सुरक्षित है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नरवाना के किड्स मेलोडी स्कूल की वैन शनिवार काे बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ आ रही थी। जैसे ही बस सुंदरपुरा रोड पर पहुंची तो ट्रक से बचने के चक्कर में ड्राइवर स्कूल वैन से संतुलन खो बैठा और वैन सड़क किनारे गढ़ों में पलट गई। जिससे बच्चे डर गए और हाहाकार मच गया। घटना का जैसे ही स्थानीय लोगों को पता चला तो वह मौके पर पहुंचे और वैन में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला। गनीमत यह रही की बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। छोटी और मिनी वैन टाइप की इस निजी स्कूल बस में लगभग दो दर्जन बच्चे मौजूद थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायज लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story