जींद : सब इंस्पेक्टर लगवाने का झांसा देकर 17.67 लाख हडपने का आरोपित काबू
जींद, 10 मई (हि.स.)। सब इंस्पेक्टर लगवाने को झांसा देकर 17.67 लाख रुपये हडपने के आरोपित के आरोपित को पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गांव हाडवा निवासी सतबीर ने गत सात नवंबर को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका संर्पक वर्ष 2022 में गाव टैटाना निवासी रविंद्र से हुआ। जिसने बताया कि उसकी बड़े लोगों से अच्छी जान पहचान है। जिसके झांसे में आकर उसके बेटे ने पुलिस मे सब इन्स्पेक्टर लगवाने की बात कही। जिसकी एवज में रविद्र ने 35 लाख रुपये की डिमांड की गई।
30 दिसंबर 2022 तक उसके बेटे ने रविंद्र को 4.65 लाख की नगदी तथा 13 लाख रूपये का चैक दिया। बावजूद इसके उसके बेटे का नौकरी नही मिली। जब उसने राशि वापस मांगी तो आरोपित ने राशि लौटाने से मना कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने सतबीर की शिकायत पर रविंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविंद्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपित को अदालत से चार दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे मामले के संर्दभ मे तथ्यो को जुटाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।