ईमानदारी से काम करते हुए अपनी अच्छी छवि बनाएं पुलिस कर्मचारी : मोहित हांडा

ईमानदारी से काम करते हुए अपनी अच्छी छवि बनाएं पुलिस कर्मचारी : मोहित हांडा
WhatsApp Channel Join Now
ईमानदारी से काम करते हुए अपनी अच्छी छवि बनाएं पुलिस कर्मचारी : मोहित हांडा


एसपी ने किया परेड का निरीक्षण, महिला थाना का किया दौरा, शस्त्रागार जांचा, समस्याएं सुनीं

हिसार, 15 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कार्यप्रणाली व रहन-सहन में सुधार लाएं। जनता से मधुर व्यवहार करें और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कर्मचारी ईमानदारी से काम करते हुए अपनी अच्छी छवि बनाए रखें।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा सोमवार को जिला पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने उपरांत कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया और एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई। उन्होंने कहा कि थानों में आने वाले आगंतुकों से विनम्रता एवं मधुरता के साथ उनकी समस्याओं को सुनें और उनकी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने परेड के बाद पुलिस लाइन स्थित ऑर्डरली रूम में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उनके निदान के निर्देश दिए।

उन्होंने शस्त्रागार का निरीक्षण भी किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस के शस्त्रागार का निरीक्षण करते हुए शस्त्रों के रखरखाव व रजिस्टर का अवलोकन किया। शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के सुरक्षित रखरखाव के लिए संबंधित को निर्देशित दिए। आर्मोरर को थानों में रखे शस्त्र आम्युनेशन का समय–समय पर निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार करने, क्वार्टर गार्द में आपातकालीन स्थिति के लिए रखे फायर सेफ्टी उपकरणों की समय से रिफलिंग कराने के लिए संबंधित को आदेश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने परेड उपरांत महिला पुलिस थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित फाइलों तथा केसों की स्टेट्स रिपोर्ट के बारे में थाना प्रबंधक व अनुसंधानकर्ताओं से पूछताछ करते हुए उचित निर्देश दिए। साथ ही थाने में आने वाले आगुंतकों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनके बैठने के स्थान पर साफ सफाई के बारे निर्देशित किया। उन्होंने महिला थाना में बने चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष 'फुलवारी' का भी निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस लाइन के ऑर्डरली रूम में पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निदान के आदेश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पर्यवेक्षण अधिकारियों और थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पैदल गश्त करें, जिससे आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित हो।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story