कैथल: शहीद पुलिस कर्मचारियों के परिजनों से मिले अधिकारी, शहादत को किया याद

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: शहीद पुलिस कर्मचारियों के परिजनों से मिले अधिकारी, शहादत को किया याद


कैथल: शहीद पुलिस कर्मचारियों के परिजनों से मिले अधिकारी, शहादत को किया याद


कैथल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिला पुलिस द्वारा मनाई जा रहे शहीदी स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उनकी शहादत को याद किया।

एसपी उपासना ने बताया कि देश की आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों को देश व समाज द्वारा कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। 21 अक्टूबर को पुलिस शहीदी दिवस मनाया जाता है। जिसकी स्मृति तहत पुलिस विभाग द्वारा 31 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे है। सोमवार को थाना शहर प्रबंधक इंस्पेक्टर बीर सिंह द्वारा शहीद ई.एच.सी. विजय कुमार निवासी नानक पुरी कालोनी खुराना रोड कैथल व चौकी अनाज मंडी प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह द्वारा शहीद एस.पी.ओ. दलबीर सिंह निवासी रजनी कालोनी कैथल के घर पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की गई।

वहीं गुहला डीएसपी कुलदीप सिंह व एसएचओ चीका इंस्पेक्टर राजेश कुमार द्वारा शहीद सिपाही कृपाल सिंह निवासी हरिगढ़ किंगन के घर, थाना प्रबंधक पूंडरी इंस्पेक्टर रामनिवास की टीम द्वारा शहीद सिपाही गुलजार सिंह निवासी हाबड़ी के घर तथा थाना ढांड से एएसआई जसबीर सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ शहीद सिपाही रामसिंह निवासी जाजनपुर के घर पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की गई। कैथल जिला के उक्त पांचो शहीद देश के लिए कर्तव्य पथ पर सर्वोच्च बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए। इस दौरान पुलिस द्वारा परिजनों से मुलाकात करते हुए कहा कि देश व समाज के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों को पुलिस व समाज द्वारा कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान पुलिस द्वारा शहीदों के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस विभाग शहीदों के परिजनों की हर प्रकार की संभव सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story