सोनीपत: शराब ठेके पर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट, दो पर केस दर्ज
सोनीपत, 3 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत में आधी रात को खुला मिला शराब का ठेका बंद करने की
कहने पर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। पहले एक व्यक्ति ने गाली-गलौज की, फिर
पुलिसकर्मी के मुंह पर पत्थर मारा। एसपीओ का गला पकड़कर उसके साथ मारपीट की गई और उसकी
वर्दी भी फाड़ दी गई। पुलिस ने दोनों हमलावरों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ विभिन्न
धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में गांव बरोणा के सोनू ने बताया कि वह पुलिस में एसपीओ
के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार की रात वह सिटी ट्रैफिक राइडर नंबर दो पर कॉन्स्टेबल
देवेंद्र के साथ ओल्ड डीसी रोड पर गश्त पर थे। रात करीब 12.30 बजे भगत अस्पताल के पास
से गुजरते समय उन्होंने देखा कि शराब का ठेका खुला हुआ था। उन्होंने ठेके पर मौजूद
कर्मचारी को ठेका बंद करने के लिए कहा और आगे बढ़े तो एक व्यक्ति ने उन्हें गालियां
देनी शुरू कर दीं। वे वापस ठेके पर आए तो एक व्यक्ति ने सड़क से एक पत्थर उठाकर एसपीओ
सोनू के मुंह पर मारा, फिर उस व्यक्ति ने उनका गला पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और उनकी
वर्दी फाड़ दी।
सिपाही देवेंद्र ने सोनू को छुड़ाने की कोशिश की तो शराब ठेके
के अंदर से एक युवक आया और उसने देवेंद्र के साथ भी मारपीट की। पुलिस कंट्रोल रूम को
सूचना देने पर पता चला कि एक युवक का नाम जितेंद्र और दूसरे का नाम आसिफ है।
सिविल लाइन थाना के एसएचओ सतबीर सिंह के अनुसार, पुलिस कंट्रोल
रूम से सूचना मिली थी कि ओल्ड डीसी रोड पर झगड़ा हो रहा है। एएसआई मनोज कुमार मौके
पर पहुंचे और पाया कि एसपीओ सोनू और सिपाही देवेंद्र के साथ मारपीट की गई है। सोनू
को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया और उनके बयान पर केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।