हिसार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जवानों को किया जा रहा प्रशिक्षित

हिसार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जवानों को किया जा रहा प्रशिक्षित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जवानों को किया जा रहा प्रशिक्षित


हिसार, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान भय मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर जिला पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार तक हिसार पुलिस के 1200 जवानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जिनमें पुलिस, एसपीओ और होमगार्ड के जवान शामिल हैं।

उप पुलिस अधीक्षक विजयपाल ने सोमवार को चुनाव के पूर्व की तैयारियों, आचार संहिता का महत्व एवं प्रभावशाली, पोलिंग बूथ का निरीक्षण, वोटिंग, मतगणना इत्यादि के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों तथा पुलिस की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया। साथ ही चुनाव के दौरान बड़ी ही सजगता व जवाबदेही से ड्यूटी करने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने सभी जवानों को चुनाव आयोग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों से अवगत कराया। पुलिस जवानों के लिए यह प्रशिक्षण आगे भी जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story