सोनीपत: पुलिस ने साइबर अपराध जागरूकता अभियान चलाया
सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में अगस्त
में साइबर सेल ने विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया। गैलेक्सी कोचिंग
सेंटर, दावत राइस मील बहालगढ़, अमूल मिल्क प्लांट मुरथल और जीटी रोड चौक गन्नौर पर
आयोजित इस अभियान में महिलाओं और बच्चों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे
में जानकारी दी गई।
गुरुवार को साइबर विशेषज्ञ और पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी.
ने बताया कि साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं और इसके लिए सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने
बताया कि सोनीपत में साइबर क्राइम थाना, साइबर सेल और साइबर हेल्प डेस्क निरंतर कार्यरत
हैं, जो साइबर अपराधों को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। अभियान के दौरान, छात्रों और
आमजन को संचार साथी पोर्टल और टेफको पोर्टल के बारे में भी जानकारी दी गई, जहां वे
अपने मोबाइल नंबर से जुड़े सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अनधिकृत सिम
कार्ड को बंद करा सकते हैं।
साइबर विशेषज्ञों ने ऑनलाइन वित्तीय ठगी, फेसबुक हैकिंग, बारकोड
फ्रॉड, व्हाट्सएप हैकिंग, फर्जी वेबसाइट और सोशल मीडिया फ्रॉड से बचने के उपायों पर
भी जानकारी दी। उन्होंने हनी ट्रैप से बचाव और सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की भी सलाह
दी। इस अभियान में करीब 286 विद्यार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।