रोहतक में अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों की धरपकड़ को पुलिस ने चलाया अभियान
अब ईंट भट्ठों पर जाकर पुलिस करेगी जाकर करेगी पड़ताल, अब तक दो सौ से अधिक गिरफ्तार
बांग्लादेशियों को भेजा जाएगा उनके देश, गुप्तचर विभाग अलर्ट
रोहतक, 20 मई (हि.स.)। प्रदेश में अवैध रुप से रहे रहे बांग्लादेशियों की धरपकड़ के लिए गुप्तचर विभाग व सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत दो सौ से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है। अब बांग्लादेशियों को उनके देश में वापिस भेजा जाएगा। प्रदेश के नौ जिलों में सबसे अधिक बांग्लादेशियों को शरण लेने की रिपोर्ट सामने आई है। पुलिस मुख्यालय ने भी सभी सुरक्षा एजेंसियों को लेकर अलर्ट भेजा है और इस बारे में रिपोर्ट भी तलब की है। साथ ही यह भी इनपुट मिला है कि स्लम बस्तियों व ईंट भट्ठों पर सबसे अधिक बांग्लादेशियों शरण लिये हुए है।
प्रदेश के फरिदाबाद, रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, सोनीपत, चरखी दादरी, हिसार को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को रिपोर्ट भेजी है कि इन जिलों अवैध रुप से बांग्लादेशी शरण लिए हुए है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस कप्तानों को निर्देश दिये गए कि अवैध रुप से रहने वाले बांग्लादेशियों की धरपकड़ के लिए अलग से टीम से गठित कर उन्हें पकड़े और सूचि मुख्यालय भेजे। बताया जा रहा है कि अभी तक चार जिलों से दो सौ से अधिक बांग्लादेशियों को पकड़ा जा चुका है। मंगलवार को भी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर बांग्लादेशियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया और जांच पड़ताल की। इस बारे मंे पुलिस प्रवक्ता सन्नी सिंह का कहना है कि अवैध रुप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए पुलिस टीम गंभीरता से काम कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

