राेहतक:बाजारो में अतिक्रम के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान,  व्यापारियों ने किया रोड जाम

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक:बाजारो में अतिक्रम के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान,  व्यापारियों ने किया रोड जाम


व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

पुलिस अधिकारी बोले, नियमों के तहत बाजारों में लगे फडियां, आमजन को न हो

रोहतक, 28 अक्टूबर (हि.स.)। त्यौहरी सीजन को लेकर शहर के बाजार पूरी तरह से गुजलार हो चुके है, वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सोमवार को बाजारो में अतिक्रम को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम ने रेलेव रोड स्थित बाजारों में सडक़ों पर व्यापारियों द्वारा लगाई फडियां हटाई तो व्यापारी विरोध में उतर आए और रोड़ जाम कर दिया। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस अक्सर त्यौहारी सीजन में उन्हें परेशान करने का काम करती है, जबकि वह प्रशासन का हर समय सहयोग करने पर तैयार रहते है, जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नियमों के खिलाफ जाकर व्यापारी सडक़ पर फडी लगाते है, जिसके कारण बाजारों में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आमजन को परेशानी ना हो, इसी लिए बाजारो में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अलग अलग स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किग भी बनाई गई है। करीब आधा घंटे तक पुलिस व व्यापारियों के बीच तानातनी बनी रही। बाद में व्यापारियों ने उचित कारवाई का आश्वासन मिलने पर जाम खोल दिया। साथ ही पुलिस द्वारा बाजारों में फडियां हटाने के विरोध में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से भी मिला और अपनी समस्याओं बारे अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नही आने दी जाएगी, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। व्यापारियों ने भी पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिलाया कि नियमों के तहत ही शहर के बाजारों में फडियां लगाई जाएगी और अगर कोई व्यापारी नियमों का उल्लघंन करेगा तो व्यापारी के खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story